उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर आज देहरादून जिला प्रशासन की ओर से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। आठ किमी मैराथन का पवेलियन ग्राउंड से कनक चौक- एस्ले हॉल- बहल चौक-दिलाराम चौक- ब्रह्मकमल चौक से एनआईवीएच व एनआईवीएच से वापस ब्रह्मकमल चौक, दिलाराम चौक , कनक चौक होते हुए पवेलियन ग्राउंड में समापन हुआ। मैराथन में 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आज हम सब एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी हैं। उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस गौरवशाली क्षण पर यह दून मैराथन दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक संकल्प, एकता और ऊर्जावान उत्तराखण्ड की प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि मैराथन हमें दृढ़ संकल्प, धैर्य और निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश देती है। मैराथन में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है, वैसे ही हमारे राज्य के विकास के लिए भी प्रत्येक नागरिक का सतत प्रयास आवश्यक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal