अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिले में आपदा से हुई क्षति के आकलन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने जिला प्रशासन से जानकारी लेने के साथ ही आपदा प्रभावितों से भी बातचीत की।
नैनीताल में अतिवृष्टि से लगभग 443.42 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया। इसी तरह रुद्रप्रयाग और पौड़ी के जिला प्रशासन ने भी परिसंपत्तियों के नुकसान की जानकारी केंद्रीय टीम को दी। केंद्रीय दल के नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव आर प्रसन्ना ने कहा कि यह निरीक्षण राज्य में आपदा से हुई वास्तविक नुकसान का आकलन करने और एक विस्तृत प्रतिवेदन केंद्र सरकार को सौंपने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण, पुनर्वास तथा जनजीवन को सामान्य करने के लिए प्रभावी कदम उठाने में सहायता मिलेगी। शाम को टीम देहरादून लौट आई थी। आज शासन के अधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम की बैठक होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal