प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए थे और यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने आज ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में लगभग 65 हजार भारतीय प्रवासियों को अपना संबोधन दिया है।
यूएई के क्राउन प्रिंस ने किया ट्वीट
इस मौके पर पीएम मोदी मे भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद के नारे लगाए और इसको लेकर UAE के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हम इस वर्ष के विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के सम्मानित अतिथि, भारत गणराज्य और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत करते हैं। हमारे देशों के बीच मजबूत संबंध अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले प्रत्येक भारतीय पर गर्व है और यह समय दोनों देशों के बीच मित्रता की जयकार का है।
उन्होंने दोनों देशों को प्रगति में भागीदार बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध दुनिया के लिए एक माडल हैं और वे 21वीं सदी के तीसरे दशक में एक नया इतिहास लिख रहे हैं।
पीएम करेंगे अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन
अबूधाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘मोदी-मोदी; हर-हर मोदी, घर-घर मोदी; वी लव मोदी; भारत माता की जय और जय श्रीराम’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन ‘नमस्कार’ कहकर किया।
आज यानी 14 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
