मदुरई में एक व्यक्ति की दिन दहाड़े एक गिरोह ने हत्या कर दी. घटना के बारे में सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी है.
मदुरई: तमिलनाडु के मदुरई से एक बहुत ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की दिन दहाड़े एक गिरोह ने हत्या कर दी. हत्या एक व्यस्त सड़क पर गला काटकर की गई है. पीड़ित का सिर धड़ से अलग कर एक चर्च के बाहर फेंक दिया गया. इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

गला काटकर की हत्या-
यह घटना किझावासल के एक व्यस्त सड़क पर हुई, जिसमें मुरुगानंदनन नाम के एक व्यक्ति को कर में सवार लोगों ने चलते हुए रोका और यकायक उसे काटकर मौत के घाट उतार दिया. दिल दहलाने वाला ये पूरा वाकया एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया जो कि वहां से गुजर रहा था. इस गिरोह ने मुरुगानंदनन पर बुरी तरह से हमला किया और उसका सिर काटकर मदुरै के सेंट मैरी चर्च के बाहर फेंक दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस-
घटना के बारे में सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है जो कथित तौर पर इस गिरोह द्वारा इस्तेमाल की गई थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने प्राइमरी सस्पेक्ट को गिरफ्त में ले लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal