Tata Motors अपनी Electric SUV 19 दिसंबर को बाजार में पेश करेगी

इलेक्ट्रिक कार के चाहनेवालों के लिए अच्छी खबर है। Tata Motors अपनी पहली Sub-Compact Electric SUV (सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी) कार 19 दिसंबर को बाजार में पेश कर रही है।

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कार लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस की जानकारी लीक हो गई है। हालांकि कंपनी पहले ही कार का टीजर वीडियो जारी कर चुकी है, जिसमें मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर मनाली-लेह हाईवे पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक चलाने हुए नजर आ रहे हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में जिपट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी दी है, ताकि लोगों को ड्राइविंग के दौरान परफॉरमेंस, कंफर्ट और अफोर्डेबिलिटी का अहसास हो। नेक्सन की जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी को अल्ट्रोज ईवी और टिगोर ईवी में भी लॉन्च किया जाएगा।

लीक हुई खबर के मुताबिक, नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में 28.8kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ने इसमें लीथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जिसे खासतौर पर भारतीय सड़कों और वातावरण को ध्यान में रख कर टेस्ट किया गया है। इस बैटरी पैक को IP67 रेटिंग मिली है, जिसपर पानी और धूल का असर नहीं होता। वहीं बैटरी पैक में लिक्विड कूलिंग फीचर मिलेगा, ताकि गर्म तापमान में भी बेहतर परफॉरमेंस मिले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com