Tag Archives: आखिर कहां हुई चूक

आखिर 14 मिनट तक कहां रहा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विमान, आखिर कहां हुई चूक

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नई दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा वायु सेना का एंब्रायर विमान तकरीबन 14 मिनट तक रडार से गायब रहा। यानी इस दौरान उससे संपर्क टूट गया। मॉरीशस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की ओर से जारी किए गए एक अलर्ट की वजह से करीब 14 मिनट तक अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इससे दिल्ली से लेकर मॉरीशस तक हड़कंप मच गया। इस सूचना से भारत समेत तीन देशों की सरकार और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई। आखिर क्‍या है विमान के लापता होने का सच। कहां हुई चूक। क्‍यों टूटा संपर्क, क्‍या रही तकनीकी खामियां दरअसल, किसी विमान के साथ इस तरह की घटना होने पर इमरजेंसी के तीन चरण अमल में लाए जाते हैं। पहला चरण अनिश्चितता का होता है। दूसरे चरण में अलर्ट जारी किया जाता है और तीसरे चरण में डिस्ट्रेस (विपत्ति) का एलान किया जाता है। हिंद महासागर क्षेत्र के ऊपर एटीसी से जुड़े मुद्दों को समझने वाले एक अधिकारी ने बताया कि विमान से संपर्क में समस्या कमजोर रडार कवरेज के कारण आई होगी, क्योंकि उड़ानें वीएचएफ संचार पर निर्भर रहती हैं और इस तकनीक की अपनी दिक्कतें हैं। रडार से कुछ देर गायब हुआ सुषमा स्वराज का विमान, मचा हड़कंप यह भी पढ़ें VVIP की वजह से जारी हुआ अलर्ट अथॉरिटी की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शायद मॉरीशस ने ये अलर्ट इसलिए जारी किया क्योंकि विमान में एक वीआईपी (अति विशिष्ठ व्यक्ति) सवार थीं। जानकारों का कहना है कि बेहद विशिष्ट व्यक्तियों को ले जा रहे विमान में कई बार चालक जानबूझ कर सुरक्षा दृष्टिकोण से संपर्क नहीं साधते हैं। लेकिन यह क्षणिक या कुछ ही मिनटों का होता है। स्वराज ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोहानिसबर्ग गई हैं। सुषमा फिर पिघलीं, हृदय रोग से पीड़ित पाकिस्तानी बच्चे को दिया मेडिकल वीजा यह भी पढ़ें  मुश्किल की घड़ी 1- समय : 2:08 PM इस विमान ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर उतरा। चूंकि एंब्रायर विमान लंबी उड़ान नहीं भर पाता है, इसलिए पहले इसे तिरुअनंतपुरम में ईधन भरने के लिए उतारा गया। तिरुअनंतपुरम से विमान ने शनिवार दोपहर बाद 2:08 बजे उड़ान भरी। 2- समय: 04:44 PM भारतीय हवाई इलाका छोड़ने पर इसे माले (मालदीव) एटीसी के हवाले किया गया जो दोपहर बाद 04:44 बजे तक विमान के संपर्क में रहा। इसके तुरंत बाद मॉरीशस के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही विमान 14 मिनट के लिए लापता हो गया। मॉरीशस एटीसी की तरफ से काफी कोशिश के बाद जब संपर्क नहीं साधा जा सका तो चेतावनी जारी कर दी गई। आम तौर पर किसी विमान के 30 मिनट तक संपर्क नहीं होने पर ही चेतावनी जारी की जाती है, लेकिन इस मामले में इसे पहले ही जारी कर दिया गया। 3- समय: 04:58 PM चेतावनी जारी करने के 14 मिनट पर शाम 4 बजकर 58 बजे भारतीय वायुसेना विमान का माले एटीसी से संपर्क हुआ। इन सूचना के बाद भारत और मॉरीशस ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) जेबी सिंह नेबताया कि मॉरीशस ने एकतरफा अलर्ट जारी कर दिया था। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर है। स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामाफोसा से मुलाक़ात की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और परस्पर हितों के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर सुषमा स्वराज की आगवानी वहां के उप विदेश मंत्री ने की। सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स के अलावा आईबीएसए (भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका) की बैठकों में हिस्सा लेंगी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नई दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा वायु सेना का एंब्रायर विमान तकरीबन 14 मिनट तक रडार से गायब रहा। यानी इस दौरान उससे संपर्क टूट गया। मॉरीशस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com