Sunjay Kapur के संपत्ति विवाद पर बहन ने तोड़ी चुप्पी

जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की 12 जून को लंदन में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद से ही संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। अब उनकी बहन मंदिरा कपूर ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है।

संजय कपूर की अचानक मौत हुई थी। ऐसे में उन्होंने किसी के लिए कोई वसीयत नहीं छोड़ी थी। उनकी 30 हजार करोड़ रुपये की कंपनी सोना कॉम्स्टर (Sona Comstar) का उत्तराधिकारी कौन बनेगा? इस पर लगातार बवाल चल रहा है।

मां के साथ बुरे बर्ताव पर बोलीं संजय की बहन
संजय कपूर की 80 साल की मां रानी कपूर ने दावा किया था कि कुछ लोग उन पर दस्तावेजों पर साइन करने का दबाव डाल रहे हैं। जबकि बाद में सोना कॉम्स्टर ने एक बयान जारी करते हुए इन आरोपों को खंडन किया था और कहा था कि 2019 के बाद से ही रानी का कंपनी से कोई नाता नहीं है। यही नहीं, उनके खिलाफ लीगल नोटिस भी भेजा गया था।

इस बारे में एनडीटीवी के साथ बातचीत में मंदिरा ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी मां को यह पत्र भेजना थोड़ा कठोर है कि उनका उस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है जिसे उन्होंने बनाया है। वह 80 साल की हैं। इस बात का सम्मान कैसे किया जाए कि उनके पति और उन्होंने इसे बनाया है? यह वह विरासत है जो मेरे पिता ने बनाई थी। आज हमें बताया जा रहा है कि हमें यह विरासत रखने की अनुमति नहीं है।”

मां के साथ तीसरी बीवी का ऐसा है बिहेवियर
मां के साथ प्रिया सचदेव के व्यवहार पर मंदिरा ने बात की। दरअसल, प्रिया चाहती हैं कि संजय की मां उनके साथ दिल्ली वाले घर में शिफ्ट हो जाए। यह मंदिरा को सही नहीं लगता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अभी मां के लिए उस घर में जाना भी बहुत मुश्किल है। पिता जी के गुजर जाने के बाद उन्हें इसी से गुजरना पड़ा था और अब अपने बेटे के बिना वहां वापस जाना, उनके लिए उस घर में कदम रखना बहुत मुश्किल होगा।”

मंदिरा ने आगे कहा, “वह भावनात्मक रूप से इस सच्चाई को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि उन्होंने अपने बेटे को खो दिया है। यह हमारे लिए बड़ा सदमा है। यह एक बुरे सपने जैसा लगता है जिससे हम जागना चाहते हैं।”

करिश्मा कपूर के बच्चों को मिलेगा हक?
संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी संपत्ति विवाद से जुड़ गई हैं और हाल ही में वह सोना कॉम्स्टर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हुई थीं। संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर का सीधा नाम विवाद में सामने नहीं आ रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपने बच्चों समायरा और कियान के हक की लड़ाई लड़ रही हैं क्योंकि वह संजय की वारिस हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com