बॉलीवुड में फैले ड्रग्स केस का जाल अब फ़िल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला तक पहुंच चुका है. सूत्रों के मुताबिक फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद हुए हैं. माना जा रहा है क अब जल्द ही NCB फिरोज को पूछताछ के लिए समन भेजेगी.
NCB की टीम नाडियाडवाला के घर पहुचीं थी. NCB सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. फिलहाल एनसीबी की टीम साजिद के घर से निकल गई है. हालांकि इस दौरान फिरोज नाडियाडवाला अफने घर पर मौजूद नहीं थे.

बताया जा रहा है कि फिरोज के घर पर एनसीबी के सर् ऑप्रेशन में 10 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. NCB मुंबई टीम ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर बानखेड़े के नेतृत्व में मुंबई में कल 5 ठिकानों पर रेड की थी.
यह रेड ड्र्ग्स पैडलर्स और सप्लायर की धरपकड़ को लेकर की गई थी. करीब 4 से 5 ड्रग्स पैडलर्स सप्लायर हिरासत में लिए गए है. इस दौरान कमर्शियल मात्रा में ड्र्ग्स बरामद हुआ है, जिसमे गांजा चरस, एक अन्य ड्रग्स बरामद हुई है. इसके साथ ही कैश बरामद किया गया है और गाड़ियां भी बरामद की गई है.
NCB जल्द फिरोज नाइडियावाला को समन करेगी और इसरके बाद उनसे बहुत जल्द पूछताछ हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal