देश में ज्यादातर लोग गोल्ड क्वाइन और ज्वैलरी में निवेश करना सबसे सुरक्षित माध्यम मानते हैं। महिलाएं भी गोल्ड ज्वैलरी यही सोचकर खरीदती हैं कि उनके बुरे वक्त में काम आएगी। घर में रखे सोने की कीमत तो बढ़ती है लेकिन इससे कोई अतिरिक्त फायदा या कमाई नहीं होती। अब यही सोना आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। अगर आप इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Gold Deposit Scheme) में लगाते हैं तो घर पर रखे गोल्ड पर कमाई कर सकते हैं।
निवेश करने का ये है तरीका
गोल्ड बार, सोने के सिक्के (Gold Coin), ऐसे गहने जिसमें कोई स्टोन या मेटल ना लगा हो, ऐसा सोना बैंक में जमा किया जा सकता है। कस्टमर्स एक एप्लिकेशन फॉर्म, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और इंवेट्ररी फॉर्म भरकर सोना जमा कर सकते हैं। एसबीआई बैंक ने देश भर की सात ब्रांच को इसके लिए अधिकार दिया है। गोल्ड डिपॉजिट स्कीम की पूरी जानकारी एसबीआई (SBI) की वेबसाइट पर दी गई है।