साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy On7 Prime लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर 20 जनवरी से ऐमजॉन पर उपलब्ध होगा। आइए जानें क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत… 
फोन में 13MP के फ्रंट और बैक कैमरे f/1.9 अपर्चर के साथ मौजूद हैं। साथ ही 3300mAh की पावरफुल बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके साथ ही सैमसंग पे मिनी फीचर भी मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर्स यूपीआई और अन्य मोबाइल वॉलिट्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,990 रुपये और 4GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये है। सैमसंग ने रिलायंस जियो यूजर्स को 2,000 रुपये के कैशबैक देने का वादा किया है। इसके लिए यूजर को 299 रुपये के पैक से 24 महीने तक रिचार्ज कराना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal