फ्रांस के वाहन निर्माता कंपनी रेनो जल्द ही भारत में नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रेनो Zoe नाम की इस कार को इलेक्ट्रिक कैब मुहैया कराने वाली कंपनी लीथियम अरबन टेक्नोलॉजी द्वारा ट्रायल के रूप में इस्तेमाल की जा रही है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रहा है। रेनो Zoe को कंपनी फरवरी में होने वाले 2018 ऑटो एक्सपो में पेश करने जा रही है।
कंपनी दावा करती है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होकर 300 किमी. तक चल सकती है। कार के साथ मिलने वाले 7kW चार्जर से इसे 8-9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कार में 41kWh बैटरी दी जाएगी। इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली इस कार में 16 इंच के एलॉय व्हील, पुश बटन से शुरू और बंद, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारत में इस कार की कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है। बता दें कि रेनो के अलावा मर्सिडीज, निसान, हुंडई, बीएमडब्ल्यू, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां भी ऑटो एक्सपो में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर सकती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal