Reliance Jio UPI पेमेंट को जल्द लांच करेगी: Jio App में हुआ एक्टिव

Reliance Jio ने UPI पेमेंट की दिशा में कदम बढ़ाया है और खबर है कि वो जल्द इसे बाजार में ला सकती है। खबर है कि Jio UPI का ऑप्शन कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के लिए Jio App में एक्टिव हुआ है।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में Jio UPI सर्विस सभी लोगों के लिए शुरू हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो बाजार में पहले से मौजूद Paytm, PhonePe और Google Pay को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Jio UPI को लकरे जो खबर आ रही है उसमें यूजर अपना UPI ID या तो जियो हैंडल या फिर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस से जनरेट कर सकते हैं। जिय सबस्क्राइबर्स को UPI Pin भी जनरेट करना होगा जो हर बार पमेंट करने या ट्रांजेक्शन के समय जरूरी होगी। एक टेक साइट Entrackr ने इसका एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें जियो ऐप में यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन नजर आ रहा है।

इसके अनुसार, Jio UPI की मदद से यूजर ना सिर्फ पेमेंट कर सकेंगे बल्कि पैसे ट्रांसफर भी कर पाएंगे वहीं बार कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर पाएंगे। इसमें यूजर अपने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स भी जोड़ सकेंगे।

जहां तक इसके नाम की बात है तो कंपनी इसे Jio Pay नहीं कहेगी जैसा की उसने अपनी एक अन्य ऐप को नाम दे रखा है। लेकिन यह साफ नहीं है कि यह ऐप किस नाम से सामने आएगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह सर्विस कब तक कमर्शियली लॉन्च होगी और दावा है कि इसे कुछ हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं।

बता दें कि पिछले एक दो सालों में देश में यूपीआई पेमेंट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और एक के बाद एक कई यूपीआई सर्विसेस सामने आई है। इस मामले में रिलायंस जियो थोड़ी पिछड़ गई है लेकिन जल्द ही वो भी बाजार में यह सर्विस ले आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com