Reliance Jio ने पिछले एक साल से अपने प्रीपेड प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया है। डेली डाटा प्रीपेड प्लान्स की बात हो, तो भारतीय बाजार में अभी भी Jio को कोई और कंपनी टक्कर नहीं दे पा रही है। पोस्टपेड सेगमेंट में कंपनी के कुछ अलग हालात हैं।

शायद यही कारण है की कंपनी JioPostpaid Plus सेवा लेकर आई है। Reliance Jio अपने प्रति दिन डाटा प्रीपेड प्लान्स के लिए मशहूर है। Reliance Jio के कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं, जो प्रति दिन की सीमा के बिना आते हैं। ऐसे कुल 5 प्लान हैं, जिनमें से 4 कंपनी के लम्बी-अवधि पैक्स सेक्शन में आते हैं। जानते यहीं इन प्लान्स की डिटेल्स:
Reliance Jio Rs 98 प्रीपेड प्लान: बेनिफिट्स और वैलिडिटी
Jio के बिना किसी डेली लिमिट के प्रीपेड प्लान में सबसे किफायती Rs 98 का पैक है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिलती है। 2GB 4G डाटा और 300 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। Reliance Jio यूजर्स पूरी वैलिडिटी में 2GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्लान में मिलने वाला डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स Rs 11 या Rs 21 या Rs 51 या Rs 101 के 4G डाटा वाउचर्स का रिचार्ज करा सकते हैं। इससे यूजर्स के अकाउंट के 6GB डाटा एड हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal