ऑनलाइन लिस्टिंग के अनुसार, फोन में स्नैपड्रैगन 625 SoC दिया जा सकता है और फोन में कम से कम 3GB रैम दी जा सकती है।Xiaomi ने ये कन्फर्म किया है की Redmi Y3 में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।हाल ही में आए टीजर्स से यह भी पता लगता है की फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है।हो सकता है फोन में Waterdrop स्टाइल डिस्प्ले Notch दिया जाए।

Redmi Y3 एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स: Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Y3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ 3GB रैम के साथ आएगा। Redmi सीरीज का पहले का रिकॉर्ड देखते हुए यह कहा जा सकता है की इस फोन के अन्य वैरिएंट्स भी पेश किये जा सकते हैं।