स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी में आए बदलावों के साथ, अब आप एक QR कोड की मदद से अपने घर के दरवाजे पर आने वाले हर शख्स की जानकारी तुरंत अपने फोन पर पा सकते हैं। ‘Doorvi’ नामक एक ऐप का उपयोग करके एक अद्वितीय QR कोड बनाया जा सकता है, जिसे प्रिंट करके दरवाजे पर चिपकाया जाता है। जब कोई आगंतुक इस कोड को स्कैन करता है, तो आपको तुरंत अपने मोबाइल पर सूचना मिल जाती है, जिससे आप बिना दरवाजा खोले जान सकते हैं कि कौन आया है। यह एक आसान और आधुनिक तरीका है, जिसमें किसी महंगे गैजेट या विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं होती।
पिछले कुछ वक्त में स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा बदल गई है और अब तो सिर्फ एक QR कोड की मदद से आप अपने घर के दरवाजे पर आने वाले हर शख्स को चौंका भी सकते हैं और दरवाजे पर कौन है इसकी जानकारी तुरंत अपने फोन पर देख सकते हैं। जी हां, एक बेहद आसान ट्रिक से आप ऐसा कर सकते हैं।
दरअसल आप अपने दरवाजे पर अब QR डोरबेल भी लगा सकते हैं जिसे सिर्फ एक एप की मदद से आसानी से सेट किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस ट्रिक में न तो किसी महंगे गैजेट की जरूरत है और न ही किसी इंस्टालेशन एक्सपर्ट को बुलाने की जरूरत है। चलिए पहले जानते हैं कि आखिर ये QR डोरबेल क्या है।
क्या है QR डोरबेल?
दरअसल इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में Doorvi नाम का एप इनस्टॉल करना होगा। इस एप से आप एक यूनिक QR Code जेनरेट कर सकते हैं। इसे जब कोई स्कैन करेगा, तो उसकी जानकारी आपके मोबाइल पर तुरंत पहुंच जाएगी। यानी दरवाजा खोले बिना आप जान सकते हैं कि कौन आया है। यह तरीका न सिर्फ मॉडर्न है, बल्कि रिश्तेदारों को हैरान कर देगा।
कैसे सेट करें QR डोरबेल?
QR डोरबेल सेट करना काफी ज्यादा आसान है। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Play Store ओपन करें।
यहां से अब ‘Doorvi’ एप सर्च करें और इंस्टॉल कर लें।
एप ओपन करें के बाद सभी जरूरी परमिशन Allow कर दें।
इसके बाद एप के टॉप लेफ्ट में दिख रहे QR Kit को डाउनलोड करें।
अब इस QR Code को प्रिंट करवा कर अपने घर के दरवाजे पर चिपका दें।
इतना करने के बाद अब जब भी कोई आपके घर के दरवाजे पर आएगा और इस QR कोड को स्कैन करेगा तो उसकी जानकारी तुरंत आपके फोन पर नोटिफिकेशन के रूप में दिख जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal