एटलस एयर कार्गो विमान उड़ान भरने के बाद करीब 14 मिनट तक हवा में था लेकिन टेक ऑफ के तीन मिनट बाद ही इंजन में खराबी की बात सामने आ गई थी। जिसके बाद विमान के चालक दल ने इंजन में आग लगने की सूचना एयरपोर्ट को दी। घटना को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान का दूसरे नंबर का इंजन विफल हो गया।
मियामी में एक कार्गो विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंजन में खराबी के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि विमान ने मियामी से प्यूर्टो रिको के लिए उड़ान भरी थी।
जानकारी के मुताबिक एटलस एयर कार्गो विमान उड़ान भरने के बाद करीब 14 मिनट तक हवा में था, लेकिन टेक ऑफ के तीन मिनट बाद ही इंजन में खराबी की बात सामने आ गई थी। जिसके बाद विमान के चालक दल ने इंजन में आग लगने की सूचना एयरपोर्ट को दी। घटना को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान का दूसरे नंबर का इंजन विफल हो गया।
विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद जांच में सामने आया है कि इंजन की ऊपरी हिस्से में एक सॉफ्टबॉल के आकार का छेद है। हादसे के लेकर प्रत्यक्षदर्शी मेलानी एडारोस ने बताया कि वो रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर अपने घर के पास टहल रही थीं। तभी उन्होंने ऊपर देखा कि विमान के इंजन से आग और चिंगारी निकल रही है। उन्होंने बताया कि यह बहुत भयावह था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विमान के इंजन में किन कारणों से आग लगी थी।