Poco C71 भारत में लॉन्च, 5200mAh की बैटरी से है लैस

Poco ने भारत में शुक्रवार को Poco C71 लॉन्च किया, जिसमें 6.88-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। ये सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होने का दावा करता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट, 6GB तक RAM, 5,200mAh बैटरी, 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और IP52 रेटिंग दी गई है। ये हाल ही में लॉन्च हुए Redmi A5 से कई फीचर्स में समान है।

Poco C71 की कीमत, उपलब्धता और सेल ऑफर्स
Poco C71 की कीमत भारत में 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 6,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये है। इसकी पहली सेल 8 अप्रैल को होगी और ये Flipkart पर कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। Airtel प्रीपेड यूजर्स इसे 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं, साथ ही 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 50GB एडिशनल डेटा का फायदा भी मिलेगा।

Poco C71 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Poco C71 में 6.88-इंच HD+ (720×1,640 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और TÜV Rheinland की ट्रिपल आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिस्प्ले में वेट टच सपोर्ट है, जो गीले हाथों से भी ऑपरेशन की सुविधा देता है।

ये Unisoc T7250 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज है। वर्चुअल RAM सपोर्ट के जरिए रैम को 12GB तक और माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 2TB तक एक्सपांड किया जा सकता है। फोन Android 15 पर चलता है और इसमें दो साल तक OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

कैमरा सेटअप में 32-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है। रियर पैनल पर गोल्डन रिंग डेको और स्प्लिट-ग्रिड डिजाइन है। फोन में IP52 रेटिंग, 5,200mAh बैटरी, 15W चार्जिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.2, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। इसका साइज 171.79×77.8×8.26mm और वजन 193 ग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com