पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज यानि रविवार को अमृतसर पहुंची है। इस दौरान अमृतसर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ खिलाड़ियों का स्वागत करते पहुंचे।
वहीं एयरपोर्ट के बाहर सुबह से ही लोग खिलाड़ियों के इंतजार में इकट्ठा हो गए थे। वहीं खिलाड़ियों के माता-पिता भी उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे। अमृतसर पहुंचने के बाद खिलाड़ी सीधा दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम में पंजाब के 10 खिलाड़ी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal