
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए इवांका ने कहा कि आपने अपनी जिंदगी में जो पाया है वह असाधारण है। उन्होंने मोदी की सफलता को एक अलग नजरिये से देखते हुए कहा कि बचपन में चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री है, जो ये साबित करता है कि आप जो चाहते हैं वो आप अपनी मेहनत और लगन से हासिल कर सकते हैं।
रंगारंग कार्यक्रम से हुई समिट की शुरुआत। उसके बाद पीएम मोदी और इवांका ने साथ-साथ समिट का उद्घाटन किया। इवांका हैदराबाद में आयोजित 8 वें ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) में बोल रही हैं और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इवांका ट्रंप कर रही हैं।
इवांका के बाद पीएम मोदी ने लोगो को संबोधित कर रहे हैं। वुमन फर्स्ट प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल थीम के साथ शुरू हुए इस समिट में शामिल हो रही महिलाओं का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय पौराणिक कथाओं में महिलाओं को देवी कहा गया है, यानी शक्ति की देवी। पीएम ने कहा कि हमलोग मानते हैं कि किसी भी देश के विकास में महिला शक्ति का अहम योगदान होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal