PM मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, छपी होगी इस पूर्व PM की तस्वीर, जानिए

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी कर दिया है. इस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर अंकित है. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई जानी है. इसी अवसर पर यह स्मारक सिक्का जारी किया गया है. 

सिक्के के एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर छपी हुई होगी और दूसरी तरफ अशोक स्तंभ बना हुआ होगा. सिक्के की एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री का पूरा नाम देवनागरी और अंग्रेजी लिपि में लिखा जाएगा. वहीं तस्वीर के निचले हिस्से में अटलजी का जन्म वर्ष 1924 और देहांत का वर्ष 2018 अंकित होगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम बताया जा रहा है. सिक्के की बांयी परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत और दांयी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ होगा.

इस स्मारक सिक्के को 100 रुपये के मूल्य वर्ग में रखा जाने की योजना है और यह सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  इस सिक्के को 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की योजना है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सिक्के का डिजाइन तैयार है और मुंबई टकसाल में जल्द ही इसकी ढलाई का कार्य भी शुरू होने वाला है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com