प्रधानमंत्री 20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक उत्तराखंड से 11 बच्चे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में सुनाए एवं दिखाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से किसी भी स्कूल में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपेक्षा की है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय बालिका इंटर कालेज काशीपुर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की सहमति दी है। अपर राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तर से की गई व्यवस्थाओं से संबंधित व्यय जनपद स्तरीय प्रबंधन मद से किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal