PM मोदी का राहुल पर निशाना, बोले- ‘मिस्टर क्लीन’ बने भ्रष्टाचारी नंबर वन

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल डील को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतापगढ़, अमेठी और सुल्तानपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में माना कि वह मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और देशभक्ति पर दाग नहीं लगाते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए राफेल नाम का ‘झूठ का पुलिंदा’ तैयार किया गया. कल ही नामदार (राहुल गांधी) ने फिर स्वीकार किया कि इस पूरे अभियान का उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि खराब करना है. मोदी ने कहा, ‘मोदी पांच दशक तक बिना रुके-थके सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिए जिया है. टीवी स्क्रीन पर गालियां देकर 50 साल की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते.’

‘अहंकार आपको खा जाएगा’

उन्होंने राहुल के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ‘आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने ‘मिस्टर क्लीन’ बना दिया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ साथी उनकी छवि खराब करके देश में अस्थिर और मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं. वोट काटना, समाज तोड़ना, देश बांटना और कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना कांग्रेस की पहचान बन गया है. मोदी ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वही अब मानने लगी है कि हम तो यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इस ‘वोट कटवा’ कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, यह इसका जीता जागता सुबूत है.

अमेठी में किसानों की जमीन हड़पी

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपने संसदीय सीट अमेठी में किसानों की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के नामदार किसानों की जमीन को ट्रस्ट के नाम पर कब्जा करके उसे हड़प लेते हैं. किसानों से फैक्ट्री के नाम पर जमीन लेकर उस पर अपने लिए नोटों की खेती करते हैं. यहां अमेठी में तो यही हुआ था ना.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज सुबह ही मैं पढ़ रहा था कि कांग्रेस की सरकार के वक्त राहुल के कारोबारी साझीदार को कैसे रक्षा सौदों में शामिल किया गया था. मीडिया में आई रिपोर्ट बहुत से सवाल खड़े कर रही है. जब सवाल उठता है तो वे लोग जांच कराने की बात करते हैं मगर तमाम नोटिस के बावजूद जांच अधिकरण में पेश नहीं होते. ऐसे मामलों में एक नागरिक के कर्तव्य के रूप में ‘यह परिवार’ कोई सहयोग नहीं करता है.’

प्रधानमंत्री ने महागठबंधन का जिक्र करते हुए दावा किया कि अब यह साफ हो चुका है कि सपा ने गठबंधन के बहाने प्रधानमंत्री पद का ख्वाब दिखाकर मायावती का तो चालाकी से फायदा उठा लिया. मगर अब ‘बहन जी’ को समझ आया गया है कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर बहुत बड़ा खेल खेला है.

उन्होंने कहा कि बहनजी अब खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, लेकिन दूसरी तरफ बहनजी के साथ गठबंधन करने वाली सपा अपने निजी स्वार्थ के लिए पूरी तरह कांग्रेस के मुद्दे पर चुप है. कांग्रेस के नेता तो खुशी-खुशी सपा की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं. इन लोगों ने बहनजी को ऐसा धोखा दिया है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com