उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेएनयू की नींव में ही कुछ समस्या है.

उन्होंने कहा, ‘वहां कई आस्तीन के सांप हैं जिनका इलाज किया जाना जरूरी है.’ सांसद साक्षी ने कहा कि चाहे पूरी दुनिया भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो जाए फिर भी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.
यही नहीं, उन्होंने कहा कि जेएनयू में कन्हैया कुमार के बगल में खड़े होने पर दीपिका पादुकोण की आत्मा रो पड़ी होगी. विपक्ष पर हमला करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि भारत में होने वाली सभी हिंसाओं के पीछे विपक्ष का हाथ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal