चींटी से भी छोटी पेंसिल बनाकर इस शख्स ने रचा इतिहास, देखते ही अचंभित हो जाते हैं लोग
March 18, 2018
ज़रा-हटके
अजब-गजब खबरों में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल। जी हां इतनी छोटी कि इसे लेंस लेकर देखना पड़ता है…
उत्तराखंड के हल्द्वानी में दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाई गई है। दुनिया की इस सबसे छोटी पेंसिल की लंबाई 5 एमएम और चौड़ाई 0.5 एमएम बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि पेंसिल लकड़ी और एचबी से बनी है। इतने छोटे आकार की पेंसिल बनाना मुमकिन कैसे हुआ, कई लोग तो अब तक इसी जोड़-तोड़ में लगे हैं। इसे बनाने वाले का नाम है प्रकाश चंद्र उपाध्याय… इस अनोखे आविष्कार के लिए उनका नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रकाश चंद्र उपाध्याय हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के आर्टिस्ट विभाग में कार्यरत हैं। 45 वर्षीय प्रकाश को यह पेसिंल बनाने में केवल 3 से 4 दिन लगे।
चींटी से भी छोटी पेंसिल बनाकर इस शख्स ने रचा इतिहास देखते ही अचंभित हो जाते हैं लोग 2018-03-18
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com