वैज्ञानिकों की नजर में खूबसूरती की कसौटी पर खरी उतरने वाली एक मशहूर मॉडल जिसे वैज्ञानिकों ने अपनी नजर से मापा है। अध्ययन के मुताबिक एक स्टीरियोटाइप बॉडी जो कुछ हद तक मोटी हो, सही मायने में परफेक्शन के करीब होती है। परफेक्ट फिगर को लेकर वैज्ञानिकों के अपने कुछ मापक हैं|
परफेक्ट फिगर का माप
एक परफेक्ट महिला की लंबाई 1.68 मीटर (5.51 ‘), उसके ब्रेस्ट, वेट और हिप्स की साइज 99-63-91 (32-21-30 ) होती है। लेकिन यह तब जब उसके शरीर में किसी भी प्रकार की सर्जरी न हुई हो। परफेक्ट फिगर को लेकर वैज्ञानिकों के अपने कुछ मापक हैं। वैज्ञानिकों ने मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर केली ब्रूक को दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला माना है।
इससे पहले टेक्सास यूनिवर्सिटी के एक्ट्रेस केंट लॉस को परफेक्ट माना था लेकिन इसके बाद एक अलग शोध में पाया कि रोचेस्टर में जन्मी 32 साल की केली ब्रूक का फिगर एकदम परफेक्ट है।