सम्भल। शादी तय होने के दस माह बाद रिश्ता तोडऩे पर पंचायत ने लड़के वालों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तुर्क समाज की यह पंचायत सोमवार को मुहल्ला रायसत्ती स्थित मदरसा खलील उल उलूम में आयोजित की गई। पूर्व विधायक शरीयतुल्ला की अध्यक्षता में हुई पंचायत में लड़की वालों ने शिकायत की थी कि गांव फिरोजपुर के लड़के से शादी तय होने के दस महीने बाद रिश्ता तोड़ दिया गया।

रिश्ते के वक्त लड़की वालों ने एक लाख रुपये नकद और अन्य सामान दिया था। पंचायत में मौजूद दोनों पक्षों को सुनने के बाद पंचों ने लड़की पक्ष को एक लाख रुपये और सामान वापस करने का फरमान सुनाया गया। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना लड़के पक्ष पर तय किया गया। जुर्माने की रकम नकद दिलवा भी दी गई। पंचायत में तय किया गया कि पहली फरवरी को मिलक ककरौआ में समाज की महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें पंचायत के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए चर्चा की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal