84 लाख से ज्यादा रोगी हुए स्वस्थ, 90 लाख पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

84 लाख से ज्यादा रोगी हुए स्वस्थ, 90 लाख पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 45,882 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 44,807 मरीजों समान आए हैं। जबकि मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान 584 की संक्रमण के चलते मौत भी दर्ज की गई।

फिलहाल 44,3,794 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी के साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 90,04,365 हो चुकी है। जिनमें से 84,28,409 ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,32,162 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रिकवरी दर पहुंची 93.60 फीसदी-

राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.6 प्रतिशत हो गई है। इस तरह मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत बनी हुई है। इस बीच सक्रिय मामलों की दर 4.93 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में संक्रमित मिले हैं। दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में 5,535 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा केरल में 6860 लोग ठीक हो चुके हैं।

28 राज्य में 20,000 से कम सक्रिय मरीज-

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के ज्यादातर राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मरीजों को लेकर हालात समान हैं। हाल ही कुछ राज्यों में यह संख्या ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश के 28 राज्य वह केंद्र शासित प्रदेशों में 20-20 हजार से कम सक्रिय मरीज हैं।

इनमें से 8 राज्यों में सक्रिय मरीजों की संख्या एक-एक हजार से कम है जबकि तेलंगाना, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में 10-10 हजार से अधिक संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com