OTT पर नंबर वन बनी 2 घंटे 8 मिनट की टॉप रेटेड फिल्म

तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) के इतर अगर आप कोई सूदिंग रोमांटिक फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो इस वक्त ओटीटी पर एक फिल्म रिलीज हुई है जो इस वक्त ओटीटी पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को 7.8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है।

इश्क, जुनून और ख्वाब… 90s के दौर को वापस लाती एक फिल्म जिसकी कहानी आपके दिल को छू जाने के लिए काफी है। यह फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन ओटीटी पर आते ही इसे काफी प्यार मिल रहा है।

इस फिल्म की कहानी, कास्टिंग और संगीत… सब कुछ इतना खूबसूरत है कि दर्शक और क्रिटिक्स भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। इसी कारण फिल्म को IMDb की तरफ से 7.8 रेटिंग मिली है। अगर आप कोई बढ़िया रोमांटिक मूवी देखना चाहते हैं जो आपको गोल्डन एरा में ले जाए तो आपको अपनी वॉचलिस्ट में इस फिल्म को जरूर शामिल करना चाहिए।

फिल्म की कहानी छू जाती है दिल
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपने पिता की विरासत को बचाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा देता है। वह एक ऐसे शख्स के पास जाता है जो उसकी आखिरी उम्मीद है। मगर अपनी उम्मीद की ओर बढ़ते हुए उसका सामना अपनी मोहब्बत से होता है। इश्क या पिता की विरासत… इस मंजधार में फंसे शख्स की कहानी आपका दिल छू लेगी।

ओटीटी पर हिट निकली फिल्म
यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन साथ में बड़े सितारों से सजी फिल्म से टकराकर क्रैश हो गई। यानी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। हालांकि, ओटीटी पर इसने सभी फिल्मों को पछाड़ नंबर पर कब्जा कर लिया है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com