चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) के शानदार स्मार्टफोन के1 (Oppo K1) की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। अब लोग इस फोन को 14,000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकेंगे।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। साथ ही यूजर्स को इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। वहीं, इस फोन ने नोकिया और सैमसंग के बजट रेंज के डिवाइसेज को कड़ी टक्कर दी है।
कंपनी ने लॉन्चिंग के समय इस फोन के चार जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी थी। हालांकि, कुछ महीेनों बाद इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 14,990 रुपये हो गई थी। लेकिन, अब एक बार फिर से इस फोन के प्राइस में 1,000 रुपये की कमी आई है। तो ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन 3,000 रुपये तक सस्ता हो गया है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड ओरियो आधारित ColorOS 5.2 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Oppo K1 में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 GPU है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
Oppo K1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एख कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। वहीं इस फोन में 3600 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal