चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपने सबसे आधुनिक डिवाइस कॉन्सेप्ट वन (Concept One) के वर्ल्ड टूर का एलान किया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2020 में पेश किया था। वर्ल्ड टूर के दौरान कंपनी इस फोन का प्रमोशन भारत, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के साथ कई देशों में करेगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉन्सेप्ट वन का टूर 5 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलेगा। तो आइए जानते हैं कॉन्सेप्ट वन के वर्ल्ड टूर के बारे में विस्तार से…
वनप्लस भारत के दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू शहर में इस फोन को शोकेस करेगा। इन तीनों शहरों में मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से लोगों को इस फोन की जानकारी दी जाएगी। हालांकि, लोगों को इस फोन को देखने के लिए अपनी एंट्री रजिस्टर करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को दिल्ली के OnePlus Experience Store, मुंबई के Phoenix Mall और बेंग्लुरू के Brigade Road पर जाना होगा। इन सेंटर पर लोगों सभी तरह की जानकारी मिलेगी।