OnePlus यूजर्स के मजे! इस फोन को मिला OxygenOS अपडेट

OnePlus ने OnePlus 12R स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 15 अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अपडेट यूरोप और कई दूसरे देशों में भी मिलना शुरू हो गया है। स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस के बेहतर करने के लिए इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। नया अपडेट मिलने से फोन का परफॉर्मेंस काफी अच्छा हो गया है। 

OxygenOS 15 के फीचर्स

एनिमेशन

नए फीचर्स रेंडरिंग और परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं। एडवांस पैरलल प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाते हैं। मल्टीटास्किंग पहले से और भी आसान हो गई है।

पैरलल प्रोसेसिंग के जरिये विजेट, कॉन्पोनेंट्स और फोल्डर सीमलैस परफॉर्मेंस देते हैं।

पूरे सिस्टम में एक समान स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए सिस्टम-वाइड स्वाइप इंटीग्रेशन का विस्तार किया गया है।

विजुअल इफेक्ट

नए क्राफ्टेड आइकन के साथ होम स्क्रीन को नया डिजाइन मिला है।

वाइब्रेंट कलर और फुलर विजुअल्स होम स्क्रीन पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

एस्थेटिक लुक देने के लिए सिस्टम फंक्शन में नए आइकन जोड़े गए हैं।

फोटो एडिटिंग

नया अपडेट मिलने के बाद फोटो एडिटिंग अब ज्यादा बेहतर तरह से की जा सकती है। कैमरा और फिल्टर के बीच इंटीग्रेशन को बढ़ाया गया है, जिससे फोटो में पहले से अप्लाई फिल्टर को पोस्ट-एडिटिंग, बदलने या हटाने की परमिशन मिलती है।

नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग

नया स्प्लिट मोड नोटिफिकेशन ड्रॉअर को सेफरेटली एक्सेस करने की परमिशन देता है।

क्विक सेटिंग लेफ्ट राइट स्विच को आसान बनाती है।

बैटरी और चार्जिंग

नया ‘चार्जिंग लिमिट’ फीचर 80% बैटरी चार्ज होने पर इंडिकेट करता है। जिससे बैटरी लाइफ और डीग्रेशन करने में मदद मिलती है।

बैटरी प्रोटेक्शन को मजबूत करने के इरादे से वनप्लस ने अपडेट में बैटरी प्रोटेक्शन रिमाइंडर फीचर भी पेश किया है।

यूनीक विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और लॉक स्क्रीन क्लॉक स्टाइल दिए गए हैं।

होम स्क्रीन में शामिल हुए क्लॉक विजेट अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा ऑफर करते हैं।

नोट्स विजेट पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गया है और मल्टीटास्किंग सिस्टम को अच्छे से ऑप्टिमाइज किया गया है।

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन

6.78 इंच की डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस

16MP सेल्फी कैमरा

50MP+8MP+2MP रियर कैमरा

5,500 mAh की बैटरी 100W चार्जिंग के साथ 

ओएस Android 14, OxygenOS 14.

इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB

प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com