सांप को देख कर अक्सर लोगों की हवाइयां उड़ जाती है. इसे देखकर लोग भागने में भी डरता है और उसके पास खड़े रहना तो दूर की बात है. लेकिन अक्सर लोग इसे देखकर सबसे पहले भागते हैं. इनका कोई भरोसा नहीं कब किसे काट ले और लेने के देने पड़ जाये. वैसे ही साँपों के किस्से हमे आये दिन सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो आपको भी डरा देगा.
दरअसल, बिहार के सिवान जिले गोरेयाकोठी के हरिपुर कला गांव में रहने वाले एक शिक्षक रामपूजन राम के घर पर खुदाई और मरम्मत का काम चल रहा था. ऐसे कामों में अक्सर सांप निकल जाते हैं और उन्हें भगाना काफी मुश्किल ही जाता है. ऐसे में मजदुर को एक सांप दिखा तो उसने तुरंत एक सांप को मार दिया. लेकिन उसने जैसे ही एक सांप को मारा वैसे ही साँपों की फ़ौज आने लगी और ये सिलसिला चलता रहा.
एक के बाद एक सांप आते ही रहे और एक एक करके छह और सांप निकले जिसे देखकर सभी हक्के बक्के रह गए. अब इतने सारे सांप एक साथ देखकर सभी डर गए जिसके चलते मजदुर भी काम छोड़ कर भाग गए और कुछ तो उनमे से बेहोश ही हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal