वांगारेइ (न्यूजीलैंड)। डग ब्रेसवेल ने क्रिस गेल को पहली गेंद पर आउट किया जिसके बाद न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच ब्रेसवेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 महीने बाद वापसी करते हुए गेल (22) और शाइ होप (0) को अपने पहले ही ओवर में आउट किया. उन्होंने 55 रन देकर चार विकेट लिए.
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 248 रन ही बना सकी. जार्ज वर्कर (57) और कोलिन मुनरो (49) ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की. रोस टेलर 49 रन बनाकर नाबाद रहे और न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य चार ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया.
New Zealand have taken a 1-0 lead in the #NZvWI ODI series, a comfortable chase in Whangarei with the hosts coming out winners by 5 wickets with 4 overs spare #NZvWI
Scorecard: https://t.co/Ypk6zynYJR pic.twitter.com/oiFM8XD8iT
— ICC (@ICC) December 20, 2017
ब्रेसवेल ने गेल को पहली ही गेंद पर आउट किया. दो गेंद बाद शाइ होप ने टाम लाथम को कैच थमा दिया. वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 76 रन एविन लुईस ने बनाए. दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में शनिवार से खेला जाएगा.