दीपावली त्योहार के पहले सरसों के तेल और सोयाबीन रिफाइंड 10 रुपये प्रतिलीटर महंगा हो गया है। एक ओर त्योहार तो दूसरी ओर इन खाद्य तेल के दाम में वृद्धि से गृहणी काफी परेशान हैं। हालांकि अरहर की दाल और आटा के दामों में कमी आई है।
राजधानी लखनंऊ के फुटकर बाजार में सरसों का तेल 132-155 रुपये प्रतिलीटर है, जबकि पिछले हफ्ते 122-145 रुपये प्रतिलीटर है। रिफाइंड 110-120 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। इससे पहले 100-105 रुपये प्रतिलीटर था। कारोबारियों के मुताबिक इस साल सरसों की फसल कमजोर थी, जिस कारण सरसों के दाम भी बढ़े हुए चल रहे हैं। स्थानीय बाजार में सरसों तेल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
हालांकि अरहर की दाल के दामों में 10 रुपये की कमी आई है। बाजार में 100-105 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। वहीं उरद की दाल 150-160 रुपये प्रतिकिलो, चना और मटर की दाल 75 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। इसके अलावा गेहूं का आटा 22 रुपये प्रतिकिलो हो गया है, जबकि पिछले दिनों 25 से 28 रुपये प्रतिकिलो था। वहीं बेसन 85 रुपये से बढ़कर 90 से 100 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।