Moto ने लॉन्च किया पहला मेटालिक स्मार्टफोन, कीमत उड़ा देगी होश

मोटोरोला लर्वस के लिए कंपनी ने भारत में अपना पहला मेटालिक स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

img_20161213032253इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खासियत ये है कि यह फुल मेटल बॉडी वाला पहला बजट स्मार्टफोन है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत 15,999 रुपए तय की है।
स्मार्टफोन एक ऑफर अनेक
इस खास स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने कई ऑफर भी पेश किए हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट से खरीदते वक्त अगर आप सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1000 रुपए की छूट मिलेगी। इसी के साथ अगर अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो छूट की सीमा बढ़कर 2000 रुपए हो जाएगी।
आइए ड़ालते हैं मोटो एम के फीचर्स पर एक नजर 
  • इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले (1080*1920) दी गई है। 
  • इस स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है।
  • अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इससे बढ़ाकर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3050mAh की बैटरी दी गई है। 
  • इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का वाला रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस को सपोर्ट करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com