नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के दम पर कैटरीना बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं और यही वजह है कि उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. कैटरीना ने सोमवार को अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
कैटरीना कैफ सोशल नेटवर्किंग इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी दो नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.

इन तस्वीरों पर न सिर्फ उनके फैन फिदा हुए हैं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट भी उनकी इन तस्वीरों की दीवानी हो गईं और खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं. आलिया ने कैचरीना के इन तस्वीरों पर लिखा, ब्यूटीफुल
बता दें, कैटरीना कैफ द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और तस्वीरों पर लगातार अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी आ रहे हैं.
कैटरीना जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी में एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal