कोलकाता में विपक्ष की इस रैली में 8 लाख लोग शामिल होने की सम्भावना है. रैली की भव्यता दिखाने और इसको कामयाब बनाने के लिए एक बड़े मंच के अलावा 20 टॉवर भी खड़े किए गए हैं, साथ ही 1,000 माइक्रोफोन एवं 30 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दर्शक नेताओं के भाषण को स्पष्ट तौर पर सुन सकें.

लोकसभा चुनावों से पूर्व कोलकाता में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन आरम्भ हो गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंच पर पहुंच चुकी हैं. थोड़ी ही देर में तृणमूल अध्यक्ष ममता कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी. ममता के अलावा इस रैली में विपक्ष के 20 नेता शामिल हुए हैं, जिनमे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, हार्दिक पटेल पूर्व पीएम देवेगौडा आदि के नाम शामिल हैं.
जब टॉयलेट सीट में सामने आया अजगर तो फिर…
बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के नेता इस रैली में शामिल हुए हैं. इस रैली के बारे में तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘‘ताबूत में आखिरी कील’’ साबित होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal