LG G7+ ThinQ को आज भारत में लॉन्च किया गया है। भारत के वर्तमान स्मार्टफोन बाजार में जगह बनाने के लिए इस स्मार्टफोन को अत्यंत ही अग्रेसिव कीमत में उतारा गया है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन की सीधी टक्कर वनपल्स 6 और वीवो नेक्स जैसे प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में
इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन भी अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तरह ही नॉच फीचर के साथ उतारा गया है। फोन के नॉच फीचर को आप डिसेबल भी कर सकते हैं। फोन नें 6.1 इंच का क्वॉड एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें 1440X3120 रेजोल्यूशन की स्क्रीन दी गई है। फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिसटेंट सर्टिफाइड है।
LG G7+ ThinQ: प्रोसेसर एवं मेमोरी
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 845 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन में कई तरह के सेंसर फीचर्स जैसे कि मैग्नेटोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सिलरोमीटर आदि दिए गए है। फोन के मेमोरी फीचर्स की बात करें तो फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन के इंटरनल मेमोरी को 2,000 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 एमएम का ओडियो जैक भी नहीं दिया गया है। इसमें बूम-बॉक्स स्पीकर्स दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal