एजेंसी/ एलजी ने अपना पोर्टेबल लैपटॉप एलजी ग्राम 14 आज देश में लांच किया है. साथ ही बता दे कि इस लैपटॉप को एक्सक्लूसिव तौर पर पेटीएम पर उपलब्ध करवाया गया है. और कुछ टाइम में देशभर में एलजी ब्रांड स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर पर भी रख जाना है. लैपटॉप के बारे में बता दे कि इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जा रहा है, और इस ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये रखी गई है.
जबकि साथ ही यह भी बता दे कि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है. लेकिन यह भी देखने को मिल रहा है कि यह वेरिएंट को फिलहाल पेटीएम पर 84,499 रुपये में भी उपलब्ध है. इसके साथ ही पेटीएम पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जा रहा है.
फीचर्स :
* 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 14 इंच का फुल एचडी स्क्रीन.
* कार्बन मैग्नीशियम और मैग्नीशियम अलॉय बॉडी.
* वजन 980 ग्राम.
* 2.3 गीगाहर्ट्ज़ इंटेल कोर i5 6200 प्रोसेसर.
* एचडी ग्राफिक्स 520.
* दो स्टीरियो स्पीकर, हाई-फाई ऑडियो, साइपस लॉजिक डैट और एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन.
* ब्लूटूथ 4.0, डुअल बैंड 802,11 एसी वाईफाई, एक ईदरनेट, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 एचडीएमआई पोर्ट.
* 7.5 घंटे तक का टॉकटाइम.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal