राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री में दोपहर में भेंट की।
ठाकरे से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा, ‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हमने इस बारे में बात की कि हम दोनों अपने राज्यों के लिए क्या कर सकते हैं और किस तरह की नीतियां बनाई जा सकती हैं। महाराष्ट्र की यह सरकार पांच साल पूरे करेगी।’