अबुधाबी: IPL के 14वें सीजन के फाइनल में शुक्रवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमों में मुकाबला होगा. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के समक्ष विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन की चुनौती है. दशहरे के दिन पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होंगी. यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आरंभ होगा. आंकड़ों पर ध्यान दें, तो चेन्नई की टीम 12 सीजन में 9वीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है. इस दौरान 2 सीजन में वह लीग से बाहर थी.
बता दें कि चेन्नई तीन बार IPL विजेता बनी है, जबकि पांच बार वह फाइनल उसकी हार हुई है. वहीं, दूसरी ओर, KKR ने दोनों खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते हैं. KKR ने 2012 में अंतिम बार खिताब जीता था, जब उसने चेन्नई के खिलाफ दो गेंदें शेष रहते 191 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. गत वर्ष लीग चरण से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK यादगार वापसी करके इस बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. धोनी की टीम के लिए चौथा खिताब जीतने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि वह KKR की स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन का सामना किस तरह करते हैं. तीनों ने इस IPL में 7 से कम की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं, साथ ही विकेट भी चटकाए हैं.
वहीं यदि हेड टू हेड की बात करें तो, 2008-2021 के बीच दोनों में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमे से चेन्नई ने 16 में बाजी मारी, जबकि केकेआर ने 8 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं, यदि पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी है. उसने 4 बार कोलकाता को मात दी है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभावना है
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, डोमिनिक ड्रेक्स.
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरने, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट.