नई दिल्ली. आईपीएल के 11वें सीजन में गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते दिखेंगे. गंभीर के दिल्ली की कमान संभालने के कयास तो पहले से ही थे लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर भी लग गई है. बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गौतम गंभीर को दिल्ली का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की गई.
बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में भी डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यही नहीं वो साल 2010 में भी दिल्ली की टीम की कमान संभाल चुके हैं. यानी पूरे 7 साल बाद अब एक बार फिर से गंभीर दिल्ली की कमान संभालने जा रहे हैं. दिल्ली की टीम का दोबारा कप्तान बनने से गौतम गंभीर काफी खुश हैं.
Gautam Gambhir is back as Delhi Daredevils captainhttps://t.co/TiSUtTPFOf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2018
‘पंटर’ का साथ, गौती कप्तान
आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग हैं. पॉन्टिंग ने हाल ही में कहा था कि गंभीर की अपनी घरेलू टीम में वापसी हो चुकी है. इस लिहाज से वे ही कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा था कि गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व करते हुए उसे दो बार चैंपियन बनाया है. गंभीर के कप्तान बनने से टीम में युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. बता दें कि गंभीर आईपीएल में पिछले सात साल तक शाहरुख खान की टीम टीम केकेआर का हिस्सा रहे थे. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब भी जीता था.
2.8 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा
इस साल जनवरी में आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली की टीम ने गंभीर को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. घरेलू क्रिकेट में भी गौतम गंभीर दिल्ली की ओर से ही खेलते थे.
Oh that feeling being a @DelhiDaredevils…again pic.twitter.com/Ne4GeQF0wD
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) March 7, 2018
IPL में गंभीर का प्रदर्शन
गंभीर ने अबतक IPL में 148 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.78 की औसत से 4132 रन बनाए हैं. उन्होंने 35 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं. IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में गंभीर चौथे स्थान पर हैं. सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर रहे तो 35 अर्धशतक बनाकर गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर रहे.