आईपीएल के मैदान में अनोखे कारनामे देखने को मिलते हैं। मगर मैदान में दोनों टीमों से गलती हो जाए और वो अंपायर तथा मैच रेफरी दोनों की ही नजर में न आए, तो क्या कहा जा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान, जब फील्ड पर हुई एक गलती मैच-रेफरी और अंपायर की नजर में नहीं आई।
IPL 10: पहले ही मैच में नेहरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड…

4 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस, बुमराह ‘मैन ऑफ द मैच’
दरअसल, ओवर खत्म हो जाने के बाद गेंदबाजी को छोर बदल जाता है और इस लिहाज से सामने वाले बल्लेबाज को अगले ओवर की पहली गेंद खेलने को मिलती है। हालांकि, इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। संभव है कि यदि ऐसा होता, तो सनराइजर्स की पारी हा सूरत-ए-हाल कुछ अलग ही होता।