नांदेड़ में एनसीपी नेता का दिनदहाड़े अपहरण, विधायक प्रतापराव पर लगा साजिश का आरोप

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एनसीपी के वरिष्ठ नेता जीवन घोगरे का अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद नेता ने एनसीपी के विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक वरिष्ठ एनसीपी नेता के अपहरण और उनके साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना का मुख्य कारण 2 करोड़ रुपये का वित्तीय विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनदहाड़े एनसीपी नेता हमला
मामले में पीड़ित की पहचान जीवन घोगरे के रूप में हुई है। वो नांदेड़ नगर निगम में विपक्ष के पूर्व नेता रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर की है जब घोगरे अपनी इनोवा कार से ज्ञानेश्वर नगर इलाके से गुजर रहे थे। तभी एक स्कॉर्पियो में सवार हमलावरों ने उन्हें रोका, उनकी गाड़ी पर पथराव किया और उन्हें जबरन अपनी एसयूवी में खींचकर ले गए।

बंदूक की नोक पर बोलवाया झूठ
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, घोगरे ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह स्वेच्छा से व्यापार के सिलसिले में गए थे। गड़बड़ी की आशंका होने पर पुलिस ने तलाशी जारी रखी। बाद में घोगरे घायल अवस्था में मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बंदूक की नोक पर उनसे यह झूठा दावा करवाया था कि वह सुरक्षित हैं।

पीड़ित नेता ने विधायक पर लगाया आरोप
जीवन घोगरे ने इस पूरे हमले की साजिश का आरोप लोहा विधानसभा सीट से अजीत पवार के नेतृत्व वाली (एनसीपी) के विधायक प्रतापराव चिखलीकर पर लगाया है। घोगरे का दावा है कि लंबे समय से चले आ रहे वित्तीय लेन-देन और राजनीतिक रंजिश के कारण उन पर हमला कराया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को इन नेता से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

विधायक चिखलीकर की सफाई
मामले में इन आरोपों को खारिज करते हुए विधायक प्रतापराव चिखलीकर ने इसे एक ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया है। उन्होंने कहा ‘मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मैं पिछले तीन दिनों से चुनाव ड्यूटी और मतगणना कार्यों में व्यस्त था और फिलहाल मालेगांव मेले में हूं। मुझे इस बारे में मीडिया के जरिए पता चला। मुझे पूरा भरोसा है कि पुलिस जांच से सच्चाई सामने आएगी।’

सात आरोपी गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि घोगरे के अपहरण और मारपीट के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम सुनेवाड़, राहुल दासरवाड़, कौस्तुभ रणवीर, विवेक सूर्यवंशी, माधव वाघमारे, मोहम्मद अफरोज और देवानंद भोले के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार आरोपियों का विधायक से कोई संबंध है या नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com