बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेककर अरदास की। उन्होंने देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और धार्मिक स्थलों के संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन बुधवार को सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ गुरु के दरबार में हाजिरी लगाई और मत्था टेककर देश, प्रदेश व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर तख्त साहिब के ग्रंथियों एवं प्रबंधकों ने उनका स्वागत किया तथा गुरु परंपरा के अनुसार उन्हें सिरोपा भेंट किया गया।
नितिन नवीन ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष श्रद्धा भाव से अरदास की। उन्होंने कहा कि पटना साहिब केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र है। यह पावन भूमि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली है, जहां आकर प्रत्येक व्यक्ति को आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है।
दर्शन के दौरान उन्होंने तख्त साहिब परिसर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का संरक्षण और विकास हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दौरान तख्त साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने शांति एवं अनुशासन के साथ दर्शन किए।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक रत्नेश कुमार, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal