iPhone 8, iPhone 8 Plus, 29 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च

iPhone 8, iPhone 8 Plus Launch India:  Apple  के जिन नए फोन्स का दुनिया को बेसब्री से इंतजार था वह 12 सितंबर हो खत्म हो गया। एप्पल ने अपने तीन नए फोन iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च कर दिए, लेकिन भारत में लोगों को इसे हासिल करने में थोड़ा वक्त और लगेगा। भारत में एप्पल के दो फोन iPhone 8 और iPhone 8 Plus, 29 सितंबर, 2017 को सेकेंड फेस के तहत लॉन्च किए जाएंगे, जिसके बाद उनकी सेल भारत में शुरू हो जाएगी। वहीं दुनिया के कई देशों में इन फोन्स की बिक्री 22 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी।

iPhone 8, iPhone 8 Plus: 29 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone Xभारत में आधिकारिक रूप से 3 नवंबर 2017 को लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इन फोन्स के बारे में सब कुछ। एप्पल iPhone 8 के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64 हजार रुपये होगी और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 77 हजार रुपये तक चुकाने होंगे। वहीं iPhone 8 Plus की शुरुआती कीमत 73 हजार रुपये (64GB का वेरिएंट) और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 86 हजार रुपये चुकाने होंगे। इस बार जो iPhone लॉन्च हुए हैं उनमें सिर्फ 64GB और 256GB का स्टोरेज फीचर मिलेगा। वहीं iPhone X की कीमत 89 हजार रुपये (64GB) से शुरू होकर 102,000 रुपये (256GB) होगी। चलिए अब आपको बताते हैं क्या फीचर्स इन फोन में आपको मिलेंगे।

ये भी पढ़े: नॉर्थ कोरिया ने जापान को दी धमकी: कहा- परमाणु हथियार से मिटा दूंगा नामो-निशान

iPhone 8 और iPhone 8 Plus में रेटिना HD ,ट्रू टोन (True Tone) डिस्प्ले फीचर है। iPhone 8 का डिस्प्ले जहां 4.7 इंच का होगा , वहीं iPhone 8 का डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा। दोनों ही फोनों में A11 बायॉनिक चिप है जो कि है 6-core प्रोसेसर है। iPhone 8 और iPhone 8 Plus दोनों ही वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट हैं। दोनों ही फोन्स में आईडेंटिफिकेशन के लिए Touch ID फीचर भी दिया गया है। iPhone 8 के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 7MP रेटिना फ्लैश कैमारा है। 12MP का रियर कैमरा सिंगल लेंस सेंसर कैमरा है। वहीं iPhone 8 Plus में 12MP+ 12MP रियर कैमरा हैं, जो पोट्रेट मोड, न्यू पोट्रेट लाइटिंग (Beta) और 4K वीडियो up से 60fps जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं दोनों फोन्स में वायरलेस चार्चिंग फीचर है।

ये भी पढ़े: जब नीता का प्यार पाने के लिए बसों में धक्के खाते फिरते थे मुकेश अंबानी, फिर भी…!

साथ ही iPhone 8 सीरीज में स्टीरियो स्पीकर्स हैं। कंपनी का दावा है कि यह 25 फीसद ज्यादा आवाज और बेस देंगे। वहीं प्रोसेसर को लेकर एप्पल का दावा है कि इसकी एफिशियेंसी काफी बढ़ी है जो फोन को पुराने A10 फ्यूजन प्रोसेसर के मुकाबले 70 फीसद ज्यादा तेज बनाता है। इसके अलावा नई चिप एप्पल डिजाईन का GPU भी दिया गया है जिसका 3-core डिजाईन 30 फीसद ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस देता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि iPhone 8 सीरीज के कैमरा में नई जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर्स का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतरीन पिच्चर क्वॉलिटी देता है। वहीं बॉडी की बात करें तो iPhone 8 सीरीज ग्लास और ग्लास और अलुमीनियम से तैयार किया गया है और ये सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड फिनिश कलर्स में उपलब्ध होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com