Iphone के RED कलर वेरिएंट के साथ, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी

मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने पिछले दिनों लांच किये अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लांच कर दिया है. जिसमे इन दोनों आईफोन को शानदार रेड कलर में पेश किया गया है. इसके साथ ही अपने आईफोन SE की स्टोरेज को दोगुनी कर दी गयी है. आईफोन एसई हैंडसेट के दो वेरिएंट की स्टोरेज क्षमता को दोगुना कर दिया गया है, जिसमे आईफोन एसई 16 और 64 जीबी वेरिएंट की जगह इनकी स्टोरेज अब 32 जीबी और 128 जीबी कर दी गयी है.

44,000 वाला iPhone मिल रहा मात्र 19,999 में, ऐसे उठाये ऑफर का लाभIphone के RED कलर वेरिएंट के साथ, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनीआईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के RED कलर वेरियंट में स्पेसिफिकेशन पहले की तरह ही दिए गए है, किन्तु इसमें कुछ बदलाव भी किये गए है. जिसमे कैमरा सेगमेंट को और बेहतर करने के साथ आईफोन 7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर व एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

अब मोबाइल ही नहीं डेस्कटॉप से भी कर सकेंगे फेसबुक लाइव

आईफोन 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है. इसके साथ ही आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप व स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. इसके साथ ही आईफोन SE को भी दोगुनी स्टोरेज क्षमता में खरीद सकते हो.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com