आजकल सोशल मीडिया में जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वह खुद को उतना ही बड़ा आदमी मानता है। यह सही भी है कि आजकल सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स ट्रेंड की बात हो गई है। आप में से कई लोग इंस्टाग्राम यूज करते होंगे लेकिन कई लोगों को फॉलोअर्स कम होंगे। तो चलिए आज हम आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के 5 ऑटोमेटिक टूल्स के बारे में बताते हैं।
1. SocialDrift
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए SocialDrift से बढ़िया कोई दूसरा ऑटोमेशन टूल नहीं है। इसमें एक स्टाइलिश डैशबोर्ड है जिसमें आप देख सकेंगे कि आपके फॉलोअर्स कब और कितने बढ़े। इसके लिए आपको socialdrift.com/ पर जाकर लॉगिन करना होगा।
2. ViralUpgrade
इस टूल की मदद से आप अपने टारगेट यूजर्स को अपना फॉलोअर्स बना सकते हैं। यह टूल आपके प्रोफाइल के हिसाब से यूजर्स की लिस्ट दिखाता है।
3. Combin
इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल मार्केटिंग और इंडस्ट्री वाले लोग करते हैं। इसके जरिए आप हैशटैग, लोकेशन और सर्च के आधार पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको Combin.com पर जाना होगा। इसका डैशबोर्ड यूजर फ्रेंडली है।
4. Instaheap
यह साइट भी आपको लोकेशन, सर्च और हैशटैग के आधार पर आपको फॉलोर्स की लिस्ट दिखाती है। इसके बाद आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं। फिर वे आपको फॉलो करेंगे। हालांकि जरूरी नहीं है कि आप जिन्हें फॉलो करेंग वे भी आपको फॉलो बैक करेंगे।
5. Socially Rich
यह साइट का दावा है कि इसकी मदद से आपको कम-से-कम 1,000 निश्चित तौर पर मिलेंगे, नहीं तो पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। दरअसल Socially Rich साइट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे लेती है। हालांकि इस साइट का आप 3 दिन फ्री ट्रायल कर सकते हैं।