भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में टॉस जीत कर 477 रन बनाने वाली इंग्लैंड को करारा जवाब देते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 391 रन बना लिए। भारत अब भी इंग्लैंड ने 86 रन पीछे है। भारत के लिए करुण नायर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा 16 और विराट कोहली 15 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। राहुल ने पार्थिव के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने करुण नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूज स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए ब्रेॉड, अली, राशिद और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
चौथे दिन भारत चाहेगा कि वो चौथे दिन जल्द से जल्द रन बनाए और 150-200 रन की लीड ले ताकि मेहमान टीम को अच्छी बढ़त देकर उनपर दबाव बनाया जा सके।
चौथे दिन भारत चाहेगा कि वो चौथे दिन जल्द से जल्द रन बनाए और 150-200 रन की लीड ले ताकि मेहमान टीम को अच्छी बढ़त देकर उनपर दबाव बनाया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal