खास खबर: 17 करोड़ अटके…36 करोड़ खर्च के बाद भी आठ परियोजनाएं अधर में

कानपुर शहर के विकास की रफ्तार एक बार फिर बजट की सुस्ती की भेंट चढ़ गई है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद कानपुर की आठ परियोजनाएं अधर में लटक गईं। आठ परियोजनाओं पर अब तक 36.14 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन काम पूरा कराने के लिए अभी 17.29 करोड़ रुपये और चाहिए। शासन को कई बार प्रस्ताव भेजे गए लेकिन अब तक बजट का पिटारा नहीं खुल सका। जिन परियोजनाओं को वर्ष 2025 में पूरा होना था, वे आज धनाभाव के कारण अटकी पड़ी हैं।

जिले में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की 15 से ज्यादा परियोजनाएं संचालित हैं। इनमें से आठ परियोजनाएं ऐसी हैं जिनका निर्माण इसी साल पूरा होना तय था लेकिन बजट की कमी ने काम रोक दिया। धन की कमी के अलावा कुछ परियोजनाओं में कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से काम अटका है। चार परियोजनाओं में शासन से पर्याप्त धनराशि जारी हो चुकी है। इसके बावजूद कार्यदायी संस्थाओं ने पूरी राशि खर्च ही नहीं की जिससे काम अधूरा पड़ा है। चार अन्य परियोजनाओं में अब तक आधी-अधूरी धनराशि ही जारी हो सकी है।

ये योजनाएं हैं लंबित

पर्यटन विभाग की परियोजना के तहत भोगनीपुर क्षेत्र में मुक्ता देवी मंदिर को 1.12 करोड़ रुपये से जुलाई 2025 तक विकसित करना था। इसमें अभी तक 49 लाख मिला जिसकी वजह से सिर्फ 80 फीसदी कार्य ही हो सका।

स्वास्थ्य विभाग के हृदय रोग संस्थान में मेडिकल अफसर, मैट्रन, नर्सिंग अफसरों के लिए 32 फ्लैटों का निर्माण 19.56 करोड़ से सितंबर 2025 में तक होना था। अभी तक शासन ने 11.56 करोड़ रुपये ही शासन से जारी हुए जिसकी वजह से सिर्फ 73 फीसदी ही कार्य हो सका।

जल निगम को घाटमपुर में पानी सप्लाई की पाइप लाइन बिछाने का काम मई 2025 तक पूरा करना था। इसमें 11.53 करोड़ रुपये खर्च होने थे जिसके सापेक्ष 7.85 करोड़ जारी हुए लेकिन कार्यदायी संस्था ने 6.09 करोड़ ही खर्च किए। 89 फीसदी कार्य हुआ है।

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत नर्वल तहसील के साढ़ में मुख्य द्वार और गार्ड रूम का निर्माण 4.09 करोड़़ से अक्तूबर माह तक होना था। शासन ने अभी तक 3.97 करोड़ रुपये जारी किए। 96 फीसदी कार्य हो चुका है।

नरवल तहसील के साढ़ गांव में सीवरेज, एसटीपी का कार्य अक्तूबर 2025 तक 1.63 करोड़ रुपये से होना था। अभी तक 1.31 करोड़ की धनराशि जारी हुई। इसमें सिर्फ 34 लाख ही खर्च किया जा सका। 27 फीसदी ही कार्य पूरा हुआ है।

जीटी रोड से प्यारेपुर होते हुए काकूपुर जाने वाली सड़क का काम 6.25 करोड़ रुपये से मार्च 2025 तक पूरा होना था। अभी तक 4.72 करोड़ रुपये धनराशि जारी हुई। 97 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है।

लाला लाजपत राय अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में 33 केवी के विद्युत सबस्टेशन का काम मार्च 2025 तक कार्य पूरा होना था। अभी तक 6.93 करोड़ रुपये ही जारी हुए। निर्माण में 5.93 करोड़ रुपये खर्च किए गए और 51.2 फीसदी ही काम हो सका।

स्पेशल टास्क फोर्स फील्ड कार्यालय का निर्माण अगस्त 2025 तक 3.85 करोड़ रुपये से होना था। पूरा पैसा जारी हो चुका लेकिन 2.07 करोड़ रुपये खर्च किए गए। 96 फीसदी काम हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com